रेस्त्रां में महिला पर युवकों ने की अश्लील टिप्पणी, पति के सिर पर फोड़ी बीयर की बोतल
गुरुग्राम सेक्टर-47 स्थित रेस्त्रां में अपने परिवार के साथ गए डिनर के लिए गए कारोबारी की पत्नी पर शराब के नशे में आधा दर्जन युवकों ने अश्लील टिप्पणी की। कारोबारी के विरोध करने पर आरोपियों ने उनके सिर पर बीयर की बोतल फोड़ते हुए मारपीट कर दी।
 

घटना में कारोबारी और उनके बेटे को चोटें आईं। मामला बढ़ता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित कारोबारी की सूचना पर सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत कुमार के मुताबिक, रेस्त्रां में लगे सीसीटीवी फुटेज में घटनाक्रम कैद हो गया है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आगे पढ़ें