फलों से महंगी प्याज, 100 रुपये किलो बिक रही

गाजियाबाद। अक्सर ऐसा होता है जब महंगे फल लोगों की जेब से बाहर हो जाते हैं, लेकिन अब हर घर की रसोई में जाने वाली प्याज के रेट महंगे फलों को भी पीछे छोड़ रहे हैं। फुटकर में प्याज 100 रुपये किलो तक बेची जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर प्याज के जमाखोरों पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है।
जिले में महाराष्ट्र, राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से प्याज की आवक है। इन स्थानों से आवक घटकर महज 20 प्रतिशत रह गई है। इसके साथ ही प्याज के बढ़ते रेट लोगों की जेब पर भी असर डाल रहे हैं। मंडी के विक्रेताओं का कहना है कि थोक बाजार में प्याज का रेट 70 रुपये प्रति किलोग्राम तक है। जबकि फुटकर में विक्रेता इसे 80 से 100 रुपये किलो तक बेच रहे हैं। महंगे फलों के मुकाबले लोगों को प्याज खरीदना भारी पड़ रहा है। कुछ होटल और रेस्टोरेंट में सलाद के रेट भी महंगी प्याज की वजह से बढ़े हैं जबकि ढाबे और रेहड़ियों पर खाना परोसने वाले प्याज की जगह मूली सलाद में दे रहे हैं। तेजी से थाली से गायब हुई प्याज पर सख्ती के लिए प्रशासनिक कार्रवाई का भी लोग इंतजार कर रहे हैं।
थोक विक्रेता श्रीपाल यादव ने बताया कि पिछले दिनों कुछ राज्यों में बारिश और बाढ़ के चलते प्याज की फसल को नुकसान पहुंचा है। पैदावार कम होने से प्याज की आवक पर असर पड़ा है और बड़ी मंडियों में स्टॉक करने वाले विक्रेता इसे महंगे दामों पर बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 दिन में बाजार में नई फसल आने के साथ ही प्याज के रेट कम होंगे।
---
प्याज लोगों की पकड़ से बाहर हो रही है। मैंने पहले के मुकाबले प्याज की खरीदारी में कटौती की है। - जौशान
---
प्याज से सस्ते फल हैं, लेकिन प्याज फलों की पूर्ति नहीं कर सकती। जमाखोरों पर कार्रवाई होनी चाहिए। - हाजी मेराज